img

नई दिल्ली॥ अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश से एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक और फार्मा कंपनी में बड़ा धमाका हो गया है। बताया जा रहा है विशाखापट्टणम जिले के अच्युतापुरम सेज स्थित विजयश्री फार्मा कंपनी में मंगलवार को बड़ा ब्लॉस्ट हुआ है लेकिन सबसे राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Blast

तो वहीं ये भी बताया जा रहा है कि ब्लॉस्ट इतना खतरनाक था कि धमाके से कंपनी भवन के परखच्चे उड़ गये और पास में पार्क की गई 2 बाइकें जलकर स्वाहा हो गई। इसके अलावा वहीं कंपनी के निकट फायर ब्रिगेड वाहन होने से फौरन आग पर काबू पा लिया इसी के वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

इसी के साथ हम आपको ये भी सूचना दे दे कि बीते वक्त में ही विशाखापट्टणम जिले में गैस लीकेज और हिंदुस्तान शिपयार्ड में दुर्घटनाओं में कई लोग मारे गये थे। मगर आज के हादसे में सभी कर्मचारी बाल-बाल बच गए हैं जिसकी खुशी सभी को है।

--Advertisement--