पाकिस्तान पर आ रही ये बड़ी मुसीबत, तड़प उठा चीन, बचाने के लिए चल रहा ऐसे दांव

img

पाकिस्तान पर आतंकवाद को पालने पोषने का आरोप हमेशा से ही लगते हुए आया है. आपको बता दें कि ऐसे में फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ब्‍लैक लिस्‍ट से बचने के लिए हाथ पांव मार रहे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को करारा झटका लगा है।

imran-khan-sad-mood-92

आपको बता दें कि एफएटीएफ से जुड़े दो विधेयकों को पाकिस्‍तानी संसद के उच्‍च सदन ने खारिज कर दिया है। इससे आतंकवाद को पाल रहे पाकिस्‍तान के ब्‍लैक लिस्‍ट होने का खतरा मंडराने लगा है। वहीँ दूसरी तरफ , अपने आयरन ब्रदर को फंसता देख अब चीन भी तड़प उठा है।

गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ ल‍िजिन ने कहा कि आतंकवाद सभी देशों के लिए एक चुनौती है और पाकिस्तान ने इसके खिलाफ लड़ते हुए बलिदान दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका सम्मान करना चाहिए। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। दरअसल, अगले महीने एफएटीएफ की बैठक होनी है। इसमें पाकिस्‍तान के ब्‍लैक लिस्‍ट होने पर फैसला होना है।

Related News