उसैन बोल्ट से भी तेज़ दौड़ सकता है ये भैंसा मैन! अब मिलेगा ये मौका

img

दुनियाभर में सबसे तेज़ दौड़ने वालों में एक ही आदमी का नाम आता है, वो है उसैन बोल्ट, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक आदमी की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि इस शख्स ने उसैन बोल्ट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको बता दें कि कर्नाटक के एक युवक के बारे में चर्चा की जा रही है कि उसने 100 मीटर की रेस महज 9.55 सेकेंड में पूरी कर ली.

गौरतलब है कि इस दावे के बाद से ही सुको खेलने का मौका देने की मांग सोशल मीडिया पर होने लगी. वहीँ इस मामले पर अब खेल मंत्री का बयान सामने आया है. दरअसल, कर्नाटक के युवक श्रीनिवास गौड़ा ने पारंपरिक भैसों की रेस में 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर की रेस पूरी की है. यानि 100 मीटर की दूरी सिर्फ 9.55 सेकंड में पूरी की है. इस युवक का वीडियो भी वायरल हुआ है.

वहीँ गौड़ा के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर हैं और खेल मंत्री को लगातार टैग कर रहे हैं. इसके बाद अब केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया है और श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाए जाने की बात कही है. किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैं SAI कोचों के द्वारा कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को ट्रायल के लिए बुलाऊंगा, एथलेटिक्स में ओलंपिक के मानकों के बारे में लोगों में ज्ञान की कमी है, लेकिन मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भारत की कोई भी प्रतिभा छूट ना जाए.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी 2000 करोड़ रु से ज्यादा की अवैध सम्पत्ति

Related News