अखिलेश यादव के इस सांसद ने CAA पर दिया ऐसा बयान कि सुनकर उड़ जाएंगे मोदी-शाह के होश!

img

नई दिल्ली॥ CAA के विरोध में जनपद संभल में मुस्लिम महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरने का नेतृत्व करते हुए सपा से सांसद डॉ शफीक उर रहमान बकने अनिश्चितकालीन तक धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। साथ 26 जनवरी के मौके पर धरना स्थल पर ही झंडा फहराने का ऐलान कर धरना प्रदर्शन वाली स्थल को संभल शाहीन बाग का नाम दे दिया है।

बता दें कि CAA के विरोध में जहां एक तरफ दिल्ली और लखनऊ में मुस्लिम महिलाएं दिन-रात धरना देकर प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं अब संभल में भी मुस्लिम महिलाएं CAA के विरोध में धरने पर बैठ गई है। धरने का नेतृत्व करने के लिए सपा से सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान वर्क भी धरना स्थल पर पहुंचे।

जहां मुस्लिम महिलाओं ने सपा के सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान वर्क की मौजूदगी में हमें चाहिए आजादी, CAA से आजादी NRC से आजादी हम लेकर रहने वाले हैं, आजादी जैसे नारे लगाए। जिसके बाद महिलाओं ने धरना स्थल पर ही राष्ट्रगान गाया और इसी के साथ सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गीत भी गाया गया।

पढ़िएःसर्वे में लोगों से पूछा गया सबसे ताकतवर मुख्यमंत्री कौन, लोगों ने एक सुर में लिए इस नेता का नाम

जिसके बाद इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत के नारे धरना स्थल पर गूंजे। जिसके बाद सपा सांसद डॉ शफीक उर रहमान वर्क ने मुस्लिम महिलाओं के अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया और कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक इसी तरह से यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related News