नई दिल्ली, 16 सितम्बर, यूपी किरण। अभिनेत्री और लोकसभा सांसद नुसरत जहां रुही ने बंगाल फिल्म इंडस्ट्री को राहत पैकेज देने की मांग की।

बता दें बुधवार को लोकसभा में टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है।वहीं, बंगाल फिल्म इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
इस इंडस्ट्री में काम रुके रहने से इसमें काम करने वाले हजारों लोगों की नौकरियां चली गई । उन्होंने कहा कि मनोरंजन इंडस्ट्री को राहत देने के लिए केन्द्र को विशेष पैकेज जारी करना चाहिए ताकि इंडस्ट्री को राहत मिले।
_1347804394_100x75.jpg)
_1615793625_100x75.jpg)
_25341461_100x75.jpg)
_1493367776_100x75.png)
_1989512010_100x75.png)