होंडा ने कुछ दिन पहले H'ness CB350 और CB350RS को लॉन्च किया था। 350 सीसी सेगमेंट में यह बाइक रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है। जहां इस बाइक की चर्चा ऑटो जगत में चल रही है वहीं कंपनी ने अब इन बाइक्स को रिकॉल कर लिया है। कंपनी के मुताबिक, यह एक स्वैच्छिक रिकॉल है।
कंपनी की जानकारी के मुताबिक, बाइक के रियर स्टॉप लाइट यानी रियर लाइट स्विचर और बैक एंगल सेंसर में कुछ गड़बड़ियां पाए जाने के कारण इन मोटरसाइकलों को रिकॉल किया गया है। बाइक की रियर स्टॉप लाइट के रबर कंपोनेंट्स में दरारें आने से उसमें पानी घुसने और लाइट में जंग लगने की आशंका रहती है।
अनुचित मोल्डिंग के कारण सेंसर बॉडी की छत से पानी रिसने का भी खतरा है और बाइक चलना बंद कर सकती है। 2020 से 2023 तक की बाइक्स को रियर लाइट में खराबी के कारण और 2020 से 2021 तक की बाइक्स को रिकॉल किया गया है। कंपनी द्वारा वापस मंगाई गई बाइकों की जांच के बाद जरूरत पड़ने पर कुछ मशीनों/पार्ट्स को बदला जाएगा। इसके लिए वाहन मालिकों से कोई राशि नहीं ली जाएगी।
_549886508_100x75.png)
_397984810_100x75.png)
_1797433355_100x75.png)
_318461928_100x75.png)
_884555295_100x75.png)