15 मिनट में सांप के जहर का खत्मा कर देता है ये पौधा, जानें इसके बारे में

img

जब कोई सांप किसी इंसान को डंसता देता है तो इसे सर्पदंश या ‘साँप का काटना’ कहते हैं। सांप के काटने से जख्म हो सकता है जिससे मृत्यु तक सम्भव है। अब ये पता है कि अधिकांश सांप विषहीन होते हैं मगर अन्टार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में जहरीले साँप पाये जाते हैं। सांप प्राय: अपने शिकार को मारने के लिये काटते हैं मगर इसका इस्तेमाल आत्मरक्षा के लिये भी करते हैं।

Kakoda

तो वहीं आज हम आपको एक ऐसे वृक्ष या जड़ीबूटी के बारे मे बाताने जा रहे है। जिसके इस्तेमाल से किसी भी सांप ने काटा हो केवल दस से पंद्रह मिनट में जहर को समाप्त कर देता है उस प्लांट का नाम ककोड़ा है। आप को ये सुनकर विश्वास नहीं होगा। किंतु ककोडडे का पौधा बहुत ही गुणकारी होता है।

आपको अवगत करा दें कि ककोड़े के पौधे में कई औषधिय गुण होते हैं। आपने सुना होगा कि ककोड़े का वनस्पति बहुत ही कम आपने नाम सुना होगा। इस पौधे की सबसे खास बात ये है की ककोड़ा किसी भी प्रकार के जहर को जड़ से समाप्त कर देता है।

Related News