एयरटेल-जियो और VI पर भारी पड़ा 106 रुपए का ये रिचार्ज, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ पाएं सबकुछ
- 17 Views
- Amaan
- January 5, 2022
- Breaking news बड़ी खबरें राष्ट्रीय
एयरटेल, जियो व वोडा-आइडिया जैसी कंपनियों ने बीते माह अपने प्रीपेड प्लान्स के दामों इजाफा किया है। वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अभी भी उपभोक्ताओं को पुरानी प्राइस पर दमदार प्लान पेश कर रही है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ज्यादा सस्ता भी है और इसमें वैधता भी मिलती है।
कमाल का है ये प्रीपेड प्लान
हम यहां जिस बीएसएनएल के प्लान की बात कर रहे हैं वह 106 रुपये (बीएसएनएल 106 प्लान) का है। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है यानी लगभग तीन महीने तक आप रिचार्ज की टेंशन से दूर रहेंगे। इतना ही नहीं इसमें आपको डाटा और कॉलिंग के साथ अन्य सेवाएं भी दी जाती हैं। प्लान में उपभोक्ताओं को 84 दिनों के लिए 3GB डेटा दिया जा रहा है।
बढ़िया बात यह है कि इस डेटा के साथ कोई डेली लिमिट नहीं है यानी आप वैधता के दौरान कभी भी इस डेटा का यूज कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए आपको 100 मिनट मुफ्त दिए जाएंगे, जिसका उपयोग आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें 60 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स की सेवा भी फ्री मिलेगी। यह प्लान ऐसे उपभोक्ताओं के लिए खास है, जो सीमित डेटा और कॉलिंग चाहते हैं, मगर वे ज्यादा वैधता चाहते हैं।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते