एयरटेल-जियो और VI पर भारी पड़ा 106 रुपए का ये रिचार्ज, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ पाएं सबकुछ

img

एयरटेल, जियो व वोडा-आइडिया जैसी कंपनियों ने बीते माह अपने प्रीपेड प्लान्स के दामों इजाफा किया है। वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अभी भी उपभोक्ताओं को पुरानी प्राइस पर दमदार प्लान पेश कर रही है। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ज्यादा सस्ता भी है और इसमें वैधता भी मिलती है।

Sim company

कमाल का है ये प्रीपेड प्लान

हम यहां जिस बीएसएनएल के प्लान की बात कर रहे हैं वह 106 रुपये (बीएसएनएल 106 प्लान) का है। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है यानी लगभग तीन महीने तक आप रिचार्ज की टेंशन से दूर रहेंगे। इतना ही नहीं इसमें आपको डाटा और कॉलिंग के साथ अन्य सेवाएं भी दी जाती हैं। प्लान में उपभोक्ताओं को 84 दिनों के लिए 3GB डेटा दिया जा रहा है।

बढ़िया बात यह है कि इस डेटा के साथ कोई डेली लिमिट नहीं है यानी आप वैधता के दौरान कभी भी इस डेटा का यूज कर सकते हैं। कॉलिंग के लिए आपको 100 मिनट मुफ्त दिए जाएंगे, जिसका उपयोग आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें 60 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स की सेवा भी फ्री मिलेगी। यह प्लान ऐसे उपभोक्ताओं के लिए खास है, जो सीमित डेटा और कॉलिंग चाहते हैं, मगर वे ज्यादा वैधता चाहते हैं।

 

Related News