जिन्दगियां बचाने की जंग, यहां से दिल्ली आई 400 टन ऑक्सीजन

img

नई दिल्ली॥ भारतीय रेलवे ने बुधवार को तीन ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ की मदद से दिल्ली और एनसीआर को 400 टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की।

Oxygen

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि आज तीन ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन दिल्ली और फरीदाबाद के स्टेशनों पर ऑक्सीजन लेकर पहुंचीं। पहली ट्रेन, गुजरात के हापा से पांच टैंकरों में 103.64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि दूसरी ट्रेन, मुंद्रा पोर्ट कार्गो कॉम्पलेक्स (अहमदाबाद डिवीजन) से सात टैंकरों में 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर आईसीडी तुगलकाबाद (दिल्ली) पहुंची। वहीं तीसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन बोकारो से छह टैंकरों में 163.17 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर फरीदाबाद (हरियाणा) पहुंची।

Related News