Budaun Double Murder : वारदात को लेकर सियासत सरगर्म, BJP - SP में ठनी

img

यूपी किरण डेस्क। बदायूं के Double Murder को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी ( एसपी ) ने एक दूसरे पर घटना को लेकर सियासत करने का आरोप लगाया है। एसपी के अधिकारिक एक्स हैंडल (@MediaCellSP) पर आरोप लगाया है कि बीजेपी यूपी में सांप्रदायिक तनाव खड़ा करके चुनाव जीतना चाहती है। इसी तरह बीजेपी ने बदायूं की घटना में एसपी पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हो रही है और योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाती है। बीजेपी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधियों का संरक्षण होता था।

बदायूं में मंगलवार को लगभग रात आठ बजे दो मासूम बच्चों की हत्या हो गयी। हत्या का आरोप साजिद और जावेद नाम के दो भाइयों पर लगा है। मृतक बच्चों के पिता विनोद के मुताबिक़ आरोपियों ने पैसे लेने के बहाने उनके घर में प्रवेश किया और उसके बच्चों की हत्या कर दी। आरोपियों ने तीसरे बच्चे की भी हत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया। घटना के कुछ ही घंटे के अंदर हत्यारोपी साजिद एनकाउंटर में ढेर हो गया है, जबकि दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार है। पुलिस उसे पकड़नेका प्रयास कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी यूपी में जाट, मुस्लिम और किसान चुनाव में निर्णायक होते हैं। जाट समुदाय का सियासी प्रभाव सबसे ज्यादा है।  नब्बे के दशक से पश्चिमी यूपी की सियासत एसपी, बीएसपी और आरएलडी के इर्द - गिर्द घूमती रही। लेकिन, वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर के कवाल गांव के दो जाट भाइयों की हत्या ने पश्चिमी यूपी की सियासत बदल दी और प्रभावी जाट समुदाय बीजेपी का समर्थक हो गया। उसी समय से मुस्लिम बहुल पश्चिम में बीजेपी मजबूत ताकत बनकर उभरी।  

बदायूं लोकसभा सीट से इस बार एक्पी नेता शिवपाल यादव चुनाव मैदान में हैं। बदायूं एसपी का गढ़ माना जाता है। अब बदायूं Double Murder कांड का असर लोकसभा चुनाव पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। यूपी बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने एसपी पर बदायूं की घटना को लेकर सियासत करने का आरोप लगया है। त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाती है। इस मामले में भी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दूसरे की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधियों का संरक्षण किया जाता था। 

Related News