
नई दिल्ली॥ विवाह के इस सीजन में बैंकों पर लोगों की आवाजाही रहना आप बात है। ऐसे में यदि आपका पेमेंट से जुड़ा कोई अहम कार्य है तो आप उसे 30 जनवरी तक पूरा कर लें, क्योंकि हड़ताल की वजह से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे। वहीं 2 फरवरी को रविवार है, इस हिसाब से निरंतर 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।
मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को 29 या 30 जनवरी को बैंक यूनियंस (UFBU)के साथ वेतन समझौते के लिये मीटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए हैं। बैंक यूनियंस के संगठन (UFBU) ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 को आल इंडिया बैंक हड़ताल का आह्वाहन किया हुआ है।
इसी स्ट्राइक के नोटिस पर मुख्य श्रम आयुक्त ने एक मीटिंग बुलाई थी लेकिन IBA की ओर से कोई नया प्रस्ताव नहीं दे पाने के कारण बैंक यूनियंस ने स्ट्राइक को जारी रखने का फैसला किया है। बता दें कि बैंक कर्मचारियों की सैलरी का समझौता, नवंबर 2017 से लागू होना चाहिए लेकिन अभी तक 12।25% वेतन वृद्धि का ऑफर किया है जो कि यूनियन्स को मंजूर नहीं है।
पढ़िएःनौकरीपेशा लोगों को लग सकता है तगड़ा झटका, बजट में होने जा रहा ऐसा
बैंक बंद होने के बावजूद यूं निपटाएं कामकाज
- रुपया भेजने के लिए तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) जैसे सुरक्षित तरीके का इस्तेमाल करें।
- नेट-बैंकिंग और मोबाइल-बैंकिंग का इस्तेमाल करें।
- Unified Payments Interface(UPI) के या फिर पेटीएम वॉलेट के जरिए आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- ATM 24×7 सेवा में रहते हैं, आप रुपया निकाल सकते हैं।
--Advertisement--