देवभूमि से विदा हुए ‘तीरथ’, आज BLP की बैठक में चुना जाएगा नया नेता

img

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की देवभूमि से विदाई हो गई। देर रात उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल की बैठक होगी, जिसमे मौजूदा विधायकों में से ही किसी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

दिल्ली से लेकर देहरादून तक चली सियासी चालों के बाद अंततः तीरथ सिंह रावत ने देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इस्तीफे के बाद मीडिया से मुखातिब सीएम रावत ने कहा कि संवैधानिक संकट को देखते हुए मैंने अपना इस्तीफा देना उचित समझा। इसके साथ ही रावत ने पीएम मोदी समेत केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि तीरथ सिंह रावत 2019 में पौड़ी से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। विगत 10 मार्च को रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे। संवैधानिक व्यवस्था के तहत उन्हें छह माह के भीतर अर्थात 10 सितंबर से पहले विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना था।

जानकारी के मुताबिक़ आज शाम तीन बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक करेंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी महासचिव व उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम मौजूद रहेंगे। पार्टी की ओर से सभी विधायकों को बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है।

Related News