img

कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में मुठभेड़ में देश के तीन अफसर वीरगति को प्राप्त हो गए। इस खतरनाक झड़प में शहीद हुए जवानों में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढौंचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शामिल हैं. इस हमले का मुख्य दोषी कुख्यात आतंकी उजैर खान बताया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया है.

उजैर खान लश्कर-ए-तैयबा का लोकल आतंकवादी है और कोकरनाग के नागम गांव का रहने वाला है। 28 साल का उजैर अहमद खान कई घटनाओं में शामिल है. वह 26 जुलाई, 2022 से लापता बताए गए हैं। खुफिया एजेंसियों का अनुमान है कि उजैर के साथ दो विदेशी आतंकी भी थे. जून 2022 से वह आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। तो वहीं भारतीय सेना उजैर खान सहित एलईटी के 2 आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं
 

--Advertisement--