img

पडरौना ( कुशीनगर)।  स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिए मां का सेहतमंद होना जरूरी है। ऐसे में गर्भवती गर्भावस्था के दौरान अपने सेहत के प्रति सतर्क रहें। पौष्टिक आहार लेती रहें और नियमित चेकअप भी जरूर कराती रहें। गर्भवती की विशेष तौर पर जांच करने के लिए ही हर महीने की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जाता है।

उक्त बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकूही के अधीक्षक डॉ.अमित राय ने पीएमएसएमए दिवस पर जांच कराने आईं गर्भवती को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती प्रसव पूर्व चार बार जांच जरूर कराएं। अस्पताल से मिलने वाली आयरन और कैल्शियम की गोली का सेवन करती रहें। खानपान सही रखें। दूध, पनीर, ताजा मौसमी फल, दाल, हरी सब्जियां एवं अन्य प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार लेती रहें। समय-समय पर टीकाकरण भी कराती रहें। प्रसव सरकारी अस्पताल में ही कराएं। प्रसव के लिए अस्पताल आने जाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध है। सीएचसी पर कुल 103 गर्भवती जांच कराने पहुंची, जिसमें से 05 उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिली।

गर्भवती कब-कब कराएं जांच

  • पहली जांच माहवारी छूटने के तीन माह के भीतर
  • दूसरी जांच गर्भावस्था के चौथे व छठें महीने में
  • तीसरी जांच गर्भावस्था के सातवें से आठवें महीने में
  • चौथी जांच गर्भावस्था के नौवें महीने में।

Uttarakhand Tourism: अब अलकनंदा में भी उठा सकेंगे राफ्टिंग का मजा, 15 नवंबर से देवलीबगड़ में शुरू होगा रफ्टिंग कैंप

Sapna Choudhary ने यूजर्स को लगाई लताड़, बोलीं- ‘सोच समझ कै बात करिए’ जानिए-गुस्से की वजह

--Advertisement--