img

दंतेवाड़ा शहर के थाना क्षेत्र के तहत किरंदुल में खंबा नंबर 434 के पास लौह अयस्क से भरी एक मालगाड़ी बेटपटरी होने से बच गई, जिसे रेलवे के कर्मचारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर 02 घंटे में मार्ग को बहाल कर दिया गया है।

जिस क्षेत्र में मालगाड़ी डिरेल हुई है, वहां इससे पहले भी नक्सलियों द्वारा पटरियां उखाड़कर कई पैसेंजर रेलगाड़ी व मालगाड़ियों को डिरेल कर चुके हैं। यह नक्सली वारदात है या फिर तकनीकी खराबी के चलते मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हुआ है, इसकी जांच विभाग के द्वारा की जा रही है।

मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज सवेरे किरंदुल से मालगाड़ी लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम के लिए निकली थी। मगर बचेली के करीब खंबा नंबर 434 के पास मालगाड़ी का एक वैगन डिरेल हो गया। जिससे किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे मार्ग पूरी तरह से व्यस्त हो गया।

मालगाड़ी की स्पीड कम थी, इसलिए अधिक डिब्बे पटरी से नीचे नहीं उतर पाए। इस दुर्घटना की खबर लोको पायलट ने रेलवे के कर्मचारियों को दी। कुछ देर के बाद रेलवे के कर्मचारी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी का जो वैगन डिरेल हुआ था, उसे अन्य वैगन से अलग कर वैगन से लौह अयस्क को खाली करने के बाद वैगन को वापस ट्रैक पर लाया गया। मार्ग बहाली में लगभग दो घंटे का वक्त लगा गया।

 

--Advertisement--