बैतूल। मध्य प्रदेश के सरकार के विकास के दावों और जमीनी हकीकत के बीच कितना जाया अंतर है इसका अंदाजा बैतूल जिले की इस खबर से आसानी से लगाया जा सकता है। यहां के शाहपुर थानाक्षेत्र के जामुनढाना गांव में प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने का लिए ग्रामीण खटिया पर लेटाकर उफनती नदी पार करते नजर आए। अस्पताल पहुंचने के बाद अब महिला की हालत बेहतर बताई जा रही है।
गांववालों का कहना है किइस नदी पर पुल बनाने की मांग लंबे आरसे से की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पावरझंडा के जामुनढाना में बुधवार रात एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। हालत ये हो गई कि तत्काल उसे अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई थी, लेकिन प्रॉब्लम ये थी कि गांव से मुख्य मार्ग तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था।
दरअसल यहां पहाड़ी नदी उफान पर थी जिससे एम्बुलेंस या कोई और वाहन गांव तक नहीं पहुंच सकता था। ऐसे में महिला की जान बचाने के लिए परिजन और खाट पर लेटकर नदी पार की। अपनी जान की परवाह किए बिना ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को नदी के दूसरे किनारे पर पहुंचा दिया, लेकिन इस बीच अगर कोई गलती हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता है।
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन आज, राखी बांधते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
Jammu and Kashmir : बडगाम में मुठभेड़ के दौरान मारे गये आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकी
--Advertisement--