img

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में 31 जुलाई को खूनी खेल खेला गया। दौड़ती रेलगाड़ी के भीतर जो कुछ हुआ उसने हर किसी के रौंगटे खड़े कर दिए। उधर, पालघर में जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में फायरिंग की घटना पर राजनीति तेज हो गई है। एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने इस वारदात के बाद बीजेपी को निशाने पर लिया तो कांग्रेस ने भी हमला बोलने में देर नहीं लगाई।

ओवैसी ने इस घटना को मुस्लिम विरोधी भाषणों का नतीजा बताया तो कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने इसे नफरत का नतीजा करार दिया। जयराम रमेश ने ट्वीट किया और लिखा, आरपीएफ कॉन्स्टेबल द्वारा की गई नृशंस हत्या मीडिया सोशल मीडिया द्वारा निर्मित उग्र विभाजनकारी वातावरण का परिणाम है। नफरत का जिन्न अब बोतल से बाहर निकल चुका है। इसको वापस अंदर डालने के लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे।

भारत जोड़ो यात्रा का मकसद आरएसएस की विचारधारा और भाजपा की पक्षपातपूर्ण ध्रुवीकरण की राजनीति के कारण फैल रही नफरत और हिंसा को कम करना था। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व समाज के तानेबाने को नुकसान पहुंचाने का दोषी है। आनेवाले दिनों में शांतिप्रिय भारतवासियों की विशाल आबादी नफरत और बदले की राजनीति को हरा देगी। साफ है कि कांग्रेस ने ट्रेन गोलीकांड को नफरत का नतीजा बताने के साथ ही राहुल गांधी की भारत यात्रा को भी याद किया।

--Advertisement--