Transgender Marriage: पति ने किन्नर से रचाई शादी, सौतन के साथ एक ही घर में रहने को राजी है पत्नी

img

ओडिशा। ओडिशा में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को एक किन्नर (Transgender Marriage) से प्यार था और उसने उससे शादी भी रचा ली। खास बात ये है शख्स की पत्नी को भी इस शादी से कोई ऐतराज नहीं है। और तो और कालाहांडी में रहने वाली इस महिला ने पति को यह इजाजत दे दी है कि वह किन्नर अपने ही घर में रख लेगी यानी कि पति-पत्नी और किन्नर तीनों ही एक छत के नीचे रहेंगे। बताया जा रहा है कि किन्नर से शादी रचाने वाले शख्स का एक दो साल का बेटा भी है।

शख्स पिछले एक साल से किन्नर (Transgender Marriage) के साथ प्यार में था। यह बात जब उसकी पत्नी को पता चली तो उसने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और पति को किन्नर के साथ शादी करने की मंजूरी दे दी और उसे अपने ही घर में रखने को भी तैयार हो गई। पत्नी से इजाजत मिलने के बाद बीते रविवार को महिला के पति ने किन्रर के साथ ब्याह रचा लिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में किन्नर (Transgender Marriage) समुदाय के लोग मौजूद थे। सेबकारी किन्नर महासंघ की अध्यक्ष कामिनी ने विवाह की सारी रस्में निभाई। उन्होंने कहा कि हम दोनों के लिए खुश हैं और उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं। कामिनी ने कहा कि हमें पता है कि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत एक पत्नी के रहते हुए कोई भी पुरुष दूसरा विवाह नहीं कर सकता है लेकिन ये विवाह शख्स की पहली पत्नी की सहमति से हो रहा है।

पुलिस ने क्या कहा

कामिनी ने कहा कि इस शादी को लेकर पहले तो हम लोग काफी संशय में थे और हमने दोनों से अच्छे से सोच विचार करने के लिए भी कहा था लेकिन जब शख्स की पत्नी ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया तो फिर कोई दिक्कत नहीं हुई। वहीं पुलिस का कहना है कि यदि किसी भी पक्ष की तरफ से शादी को लेकर कोई ऐतराज सामने आता है या फिर शिकायत की जाती है तो ऐक्शन लिया जाएगा। (Transgender Marriage)

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस शादी को लेकर कानून के जानकारों का कहना है कि इसे कानूनी वैधता कभी नहीं मिलेगी। एक अधिवक्ता ने कहा कि पहली शादी के बरकरार रहते हुए दूसरी शादी को स्वीकृति नहीं मिल सकती। (Transgender Marriage)

Haryana: नाकाम हुई कैथल को दहलाने की कोशिश, पुलिस ने बरामद की 1 किलो से ज्यादा IED

LPG के दाम काबू करने के लिए सरकार उठा सकती है ये जरूरी कदम

Related News