ट्रम्प ने फिर किया जीत दावा, कहा- इस तरह से बाइडेन को नहीं जीतने देंगे चुनाव

img

अमेरिका में इलेक्शनों का रिजल्ट अबतक नहीं निकल पाया है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अगर केवल मान्य (लीगल) वोटों को गिना जाए तो मैं आसानी से जीत जाऊंगा, मगर फर्जी वोटों को गिना जा रहा है।

Melania Trump

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि हमें लगता है कि हम ये इलेक्शन आसानी से जीत जाएंगे। हमारे पास बहुत सबूत हैं, हम अदालत में इस लड़ाई को ले जाएंगे। मुझे लगता है कि अभी तक अमेरिकी इतिहास में इतनी बड़ी मतों की चोरी कभी नहीं हुई।

प्रदेशों में मतदान को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कई प्रदेशों में मैंने जीत का दावा किया है और कुछ में जो बाइडेन ने, मगर अंत में अब अदालत ही तय करेगा कि कौन जीता। मगर जिस प्रकार से घोटाला हो रहा है, वो इस राष्ट्र में नहीं होना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि यदि केवल मान्य (लीगल) मतों की गिनती होगी, तो मैं जीत जाऊंगा। मगर यदि फेक वोट गिने जाएंगे तो वो चुनाव को चुरा लेंगे। मैंने कई प्रदेशों में जीत दर्ज कर ली है और ये आंकड़े ऐतिहासिक हैं।

Related News