पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ट्रंप का ऐसे होगा स्वागत, वेद-पाठी छात्रों में ख़ुशी की लहर

img

नई दिल्ली।। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की तैयारियां पूरे देश में बड़े जोरों-शोरों से युद्ध स्तर पर हो रही है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को भारत आ रहे हैं। हालाँकि ट्रंप के दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भले ही शामिल न हो, लेकिन यहां की जनता में उत्साह का कोई ठिकाना नहीं है। गंगा घाट के किनारे जहां वेद-पाठी छात्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अभिवादन संस्कृत के श्लोकों के साथ किया, वहीं कवियों ने अपने अनूठे अंदाज में ट्रंप के लिए कविता पाठ किया।

वेद-पाठी छात्रों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से भारत-अमेरिका के रिश्ते मजबूत होंगे। हमने उनका स्वागत संस्कृत श्लोकों से किया है। ट्रंप का भारत आना हमारे लिए गर्व की बात है। ट्रंप को इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ उनके कड़े रुख के लिए जाना जाता है। वहीं, कवियों ने अपनी कविता के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अनोखे अंदाज में स्वागत किया।

हिंदू-सेना के प्रमुख और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक विष्णु गुप्ता विश्व-शांति यज्ञ का भी आयोजन करेंगे। हिंदू-सेना का कहना है कि पीएम मोदी और ट्रंप को ईश्वर का आशीर्वाद मिलने की कामना लेकर 24 फरवरी को दिल्ली में यज्ञ किया जायेगा। गौरतलब है कि ट्रंप इसी दिन भारत आ रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत में आने के 24 घंटे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि “वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्साहित हैं।”

वहीं गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के एक वीडियो को रिट्वीट करते पीएम मोदी ने कहा, “भारत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत को लेकर उत्साहित है। वह अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत के साथ कल हमारे साथ होंगे, यह सम्मान की बात है।”

Related News