img

छत्तीसगढ़ इन दिनों हड़ताल का गढ़ बन चुका है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे हड़ताल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुल मिलाकर सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही।

अब अपनी स्टाइपेंड बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई सरकारी कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। अभी तक पेंड्री स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे थे, मगर अब उन्होंने भी अपनी सेवाएं बंद कर हड़ताल पर जाने का फैसला ले लिया है। जिले के करीब 150 जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

--Advertisement--