यात्रियों से भरी दो बसें पलटी, 45 लोग थे सवार

img

हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर आज दो टूरिस्ट बसें पलट गईं। इस दुर्घटना में एक पर्यटक की मृत्यु हो गयी,
जबकि 14 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना हिमाचल पंजाब सरहद जनपद बिलासपुर के स्वारघाट के गारा मोड़ के पास हुआ।
जानकारी के पश्चात स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची। चोटिलों को उपचार के लिए नालागढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया है।

Two tourist buses overturned

खबर के मुताबिक स्वारघाट के गरा मोड़ा पर आज सवेरे टूरिस्टों की दो बसें पलट गईं। गाड़ी नंबर PB01A 9912 में 45 लोग यात्रा
कर रहे थे। ये वाहन मनाली से अमृतसर जा रहा था. जब ये वाहन स्वारघाट के करीब गरामौडा पहुंची तो अचानक बेकाबू होने से रोड
पर पलट गई। इससे कई यात्री जख्मी हो गए।

कहा जा रहा है कि इस पंजाब नंबर की बस के पलट जाने के पश्चात एक 21 से 23 वर्षीय युवती सड़क किनारे कॉल पर पर बात कर
रही थी, इसी वक्त पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य टूरिस्ट बस नंबर DL1PD 0404 भी बेकाबू होने से हवा में झूल गयी।

घायलों का चल रहा इलाज

राजधानी दिल्ली की बस की चपेट में आने से मोबाइल पर बात कर रही युवती की मौके पर ही मृत्यु होने की खबर है, जबकि 4 से 5
लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। चोटिलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से करीब के अस्पताल एफआरयू नालागढ़ व पंजाब के हॉस्पिटल ले
जाया गया है।

Related News