बिहार में डेंगू की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। डेंगू मरीजों को देखते हुए पटना जिला स्वास्थ्य समिति में डाटा कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। सेंटर में सभी सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों से पल पल की जानकारियां ली जा रही है। डेटा सेंटर पर खुद जिला मलेरिया पदाधिकारी मॉनिटरिंग में जुटे हैं और अस्पतालों में बेड से लेकर भर्ती मरीजों और डिस्चार्ज होने की जानकारियां ले रहे हैं।
आंकड़ों की बात करें तो पटना में रोजाना 70 से 80 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है। जिला स्वास्थ्य समिति डाटा सेंटर का जायजा लिया गया। बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 2000 के पार पहुंच गयी है। ऐसे में पटना जिला स्वास्थ समिति भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिला स्वास्थ समिति कार्यालय में लगातार डाटा कलेक्शन सेंटर काम कर रहा है।
यानी तमाम कर्मचारी से लेकर जो अधिकारी हैं टवंटी फोर सेवन रिपोर्टिंग में जुटे हुए हैं। साथ ही निजी अस्पताल से लेकर सरकारी अस्पतालों तक कम लक्षण वाले पेशेंट हैं उनका पूरा पूरा ब्योरा ले रहे हैं।
--Advertisement--