img

छत्तीसगढ़ के कोयला परिवहन घोटाला प्रकरण में रायपुर केंद्रीय जेल में कैद आईएएस रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर रहीं सौम्या चौरसिया से ईडी तीसरे दिन यानि आज भी इंटरव्यू कर रही है। विशेष कोर्ट ने ईडी को आरोपितों से 16 जनवरी तक इंटरव्यू की अनुमति दी है। इस बारे में बकायदा सवाल तैयार कर इंटरव्यू की जा रही है।

इससे पहले ईडी के अफसरों ने रायपुर केंद्रीय जेल में बंद निलंबित आइएएस रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर रहीं सौम्या चौरसिया से गुरुवार को करीब तीन घंटे इंटरव्यू की। दोनों से अन्य आरोपितों की भूमिका के बारे में जानकारी ली गई। ईडी के अफसरों ने पूछा कि कोयला घोटाले में और कितने अफसर और कांग्रेस के नेता शामिल हैं? वहीं आज शुक्रवार को फिर दोनों आरोपितों से ईडी पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि इस मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रदेव राय, आरपी सिंह, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, विनोद तिवारी समेत अन्य की घोटाले भूमिका की पड़ताल भी चल रही है। विशेष कोर्ट ने देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत याचिका बीते दिनों खारिज कर दी थी। अब जांच के घेरे में आए इन नेताओं की भूमिका की जांच की जा रही है।

--Advertisement--