img

Umesh Pal Murder Case. माफिया अतीक अहमद का पांच लाख का इनामी बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश एसटीएफ की अशद के साथ गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ हुई है। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया है। हालांकि अभी तक पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ कहने को तैयार नहीं है। असद, उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।

यूपी एसटीएफ के ADG अमिताभ यश ने मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा कि दोनों अपराधी बहुत शातिर शूटर थे। मुठभेड़ के वक्त  40 राउंड फायर हुए। झांसी के बबीना रोड पर एनकाउंटर हुआ।  इस पुलिस एनकाउंटर में असद-गुलाम मारे गए।

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की। इसके साथ ही सीएम ने कानून-व्यवस्था पर एक बड़ी बैठक बुलाई है। CM योगी ने UP STF के साथ-साथ DGP,स्पेशल DG क़ानून व्यवस्था तथा पूरी टीम की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को देते हुए इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी। इस आप्रेशन को इन चारों अफसरों ने मिलकर अंजाम तक पहुंचाया- 
1. संजय प्रसाद ( Principal Secretary Home)
2. आर के विश्वकर्मा ( DGP UP)
3. प्रशांत कुमार ( स्पेशल डीजी )
4. अमिताभ यश ( ADG STF)

माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और गुलाम नाम के दो लोग उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी व पांच ₹500000 के इनामी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। वहीँ 2 घंटे के बाद ही एक और मुठभेड़ कि खबर आ रही है जिसमें बमबाज गुड्डू  मुस्लिम के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की ख़बरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालाँकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम को लेकर पुष्टि नहीं की है जबकि ऊपर मृतक गुड्डू मुस्लिम की फोटो सोशल मीडिया पर चल रही है ।

 

--Advertisement--