कोरोना की बेकाबू स्पीड, इस राज्य में 24 घंटों में सामने आए 12 हजार से ज्यादा केस

img

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते केसों ने देश में चिंता बढ़ा दी है, इस बीच महाराष्ट्र में बीते कल को संक्रमण के 12,160 नए केसों ने कोहराम मचा दिया।

corona

राज्य में 24 घंटे के भीतर 11 मृत्यु भी दर्ज की गईं। इनमें से अकेले मुंबई में कोरोना के 8082 नए केस सामने आए और 2 लोगों की मृत्यु हो गयी। इसके साथ ही राज्य में 68 नए ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिनमें से 40 मरीज मुंबई में ही सामने आए।

जानकारी के मुताबिक, मुंबई में कोविड के 24 घंटे के भीतर आए 8082 मामले रविवार के आंकड़ों से 19 अधिक हैं. इसके साथ ही शहर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 37,274 हो गई है। हालांकि शहर में संक्रमण से 2 मौतें दर्ज की गईं जबकि रविवार को किसी की मृत्यु नहीं हुई। मुंबई में 90 प्रतिशत मामले स्पर्शोन्मुख हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शहर में रविवार को 8,063 मामले दर्ज किए गए। अगर बात महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट की करें तो बीते कल को 68 नए रोगियों की पुष्टि हुई। इनमें से 34 की रिपोर्ट भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान औऱ 34 रोगियों की रिपोर्ट नेशनल सेंटर फॉर सेल साइंस (एमसीसीएस) ने जारी की है।

Related News