यूपी आईटीआई प्रवेश की तिथि बढ़ी, जाने कब तक है प्रवेश लेने का मौका

img

लखनऊ। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) ने उन छात्रों के लिए एक मौका और दे दिया है, जो आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं, परन्तु कोरोना वायरस महामारी के चलते या फिर अन्य किसी कारण वश अपने आवेदन नहीं कर पाए थे। वे अब जल्द ही अपने आवेदन कर सकते है।

आपको बता दें कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् ने आईटीआई में दाखिले के लिए किए जाने वाले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को एक बार फिर बढ़ाकर 7 सितंबर कर दिया है। वहीं अब छात्र 7 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक एससीवीटी अधिकारियों ने बताया कि आईटीआई आवेदन तिथि को दूसरी बार बढ़ाया गया है। और ऐसी आशा की जा रही है कि यह आखरी बार है, जब आवेदन तिथि बढ़ाई गई हो। इसलिए छात्रों को इस मौके का फायदा ले लेना चाहिए। बता दें कि अभी तक कुल 3,73,180 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं।

Related News