UP News: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी कमाई का हिसाब जिसे पता करना है वो CBI और इनकम विभाग के कार्यालय में जाकर जान सकता है।
पूर्व सीएम ने साथ ही कहा कि कभी उनकी भी इनकम तो पूछ लो (कहां से कमाते हैं और कहां खर्च करते हैं) जो बोलते हैं कि झोला उठाकर चल दूंगा। मीडिया चैनल के प्रोग्राम में शामिल सपा अध्यक्ष से एक दर्शक ने सवाल पूछा था कि उन्होंने जब अपना करियर शुरू किया तब उनके घर की आमदनी कितनी थी और आज उनकी इनकम कितनी है। सपा मुखिया ने पहले सवाल पूछने वाले से उसका नाम, पता आदि पूछा तब अपने तरीके से उत्तर दिया।
आगे अखिलेश बोले- मैं बीस वर्ष से अधिक सीबीआई की जांच में रहा हूं। यदि आपको मेरा बैलेंस शीट देखना है तो सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग के कार्यालय जाइए। यहां फर्जी बात मत करिए।” साथ ये भी कहा कि आप ये सवाल उन लोगों से पूछो जो कहते हैं हम तो गरीब आदमी हैं झोला उठाकर चल देंगे।
उन्होंने ने लोकसभा इलेक्शन में राज्य में सपा के नंबर वन पार्टी बनने की चर्चा करते हुए कहा कि विरोधी अभी भी जांच परख कर रहे हैं कि राज्य में उनकी हार क्यों हो गई।
--Advertisement--