img

UP News: जिला गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला गंदे कपड़े पहनकर (भिखारी के भेष में) झोपड़ी में रह रही थी, एक ठगी गैंग की मुख्य सदस्य निकली। इस गैंग ने सोने के नकली सिक्के बेचने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठग लिए थे। मुरादनगर पुलिस ने महिला और उसके साथ 5 युवकों को अरेस्ट किया और उनके पास से 2 लाख 45 हजार रुपये नकद बरामद किए।

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग ने आगरा के एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये की ठगी की थी। महिला ने शिव कथा कार्यक्रम में उस व्यक्ति से संपर्क किया और उसे बताया कि उसके पास सोने के सिक्के हैं। इसके बाद, गैंग ने युवक से पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया, मगर एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

आपको बता दें कि जिले की पुलिस एक ऐसे गैंग की तलाश में जुटी थी जो सोने के सिक्के के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुकी थी. इतना ही नहीं गिरोह की मुख्य सदस्य जो थी वो महिला ही थी, जिसका नाम पायल था। वहीं जब अफसरों ने भिखारी के वेश में घूम रही महिला को महिला को रोका और पूछा कौन हो तुम? तो उसने बताया मैं करीब में ही एक झोपड़ी में रहती हूं और मेरा नाम पायल बताया है. जिसे सुनते ही पुलिस के हैरान रह गई और सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़ी गई।
 

--Advertisement--