img

UP News: लखनऊ / प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने आज बापू भवन में प्रदेश सरकार के जनजाति निदेशालय द्वारा अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न विद्यालयों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक की। जिसमे समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कई विद्यालयों की स्थिति को सुधारने के लिए चार एकलव्य विद्यालयों को 5-5 करोड़ रुपए देंगे और 9 आश्रम पद्धति विद्यालयों को ₹11 करोड़ रूपए की राशि प्रदान करेगें।

प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने ,संयुक्त सचिव, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. नवलजीत कपूर, प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ. हरिओम,मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, जनजाति निदेशालय प्रकाश सिंह, उप निदेशक जनजाति निदेशालय डॉ. प्रियंका वर्मा,एवं शोध अधिकारी देवेन्द्र सिंह के साथ आज बापू भवन में प्रदेश सरकार के जनजाति निदेशालय द्वारा अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न विद्यालयों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

सोनभद्र व ललितपुर में जल्द संचालित होंगे एकलव्य विद्यालय

बैठक में जनजाति कार्य मंत्रालय ने भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित 4 एकलव्य विद्यालयों लखीमपुर खीरी, बहराइच, सोनभद्र एवं ललितपुर के संचालन के संबंध में समीक्षा की गई। उक्त चारों एकलव्य विद्यालयों को आधुनिक और संरचनात्मक तौर पर व्यवस्थित करने हेतु प्रत्येक को 5-5 करोड़ की शीघ्र ही धनराशि स्वीकृत की जाएगी । इस दौरान समाज कल्याण मंत्री श्री असीम अरुण ने जनपद सोनभद्र एवं ललितपुर के एकलव्य विद्यालय को संचालित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

9 आश्रम पद्धति विद्यालयों हेतु ₹11 करोड़

प्रदेश में जनजाति विद्यालयों के छात्रों के लिए जनपद लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, महाराजगंज और बिजनौर में संचालित 9 आश्रम पद्धति विद्यालयों को 11 करोड़ रुपए उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कि इन विद्यालयों में पोषण वाटिका, खेल की सुविधा एवं सोलर पैनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर आधारभूत संरचना को और उन्नत किया जा सके।

असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 38 करोड़ की लागत से एक और एकलव्य विद्यालय जल्द ही खुलेगा। इस कार्यक्रम में संयुक्त सचिव जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. नवलजीत कपूर, प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ. हरिओम,मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, जनजाति निदेशालय प्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-Gorakhpur News: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने 18 सितंबर को आयोजित की एमएड प्रवेश परीक्षा

Aaj Ka Rashifal : 10 September 2022 ग्रहों के शुभ प्रभाव से मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या वाले के लिए लाभकारी, इन 8 राशियाँ रहें थोड़ा सर्तक

iPhone-14 : एप्पल के आईफोन-14 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू,iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, जानें बुकिंग करने की प्रोसेस

Brahmastra Screen Count: 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र, बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा असर?

--Advertisement--