img

बदलते मौसम और जीवन शैली की वजह से शरीर में भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं होती हैं। कई बारे यूरिन से दुर्गंध (Urine Smell) आने की समस्या होने लगती है। ऐसा तब होता है, जब आप रात को ठीक से सो नहीं पाते हैं और बहुत अधिक कॉफी, चाय या सोडा इत्यादि लेते हैं। वहीं कुछ और भी कारण हो सकते हैं जिससे ये समस्या आती है। इन कारणों पर तुरंत ध्यान दिया जाना जरूरी है नहीं तो ये सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।

गंभीर डिहाइड्रेशन

जब शरीर डिहाइड्रेड होता है तो सबसे पहले यूरिन का रंग बदलकर गाढ़ा पीला हो जाता है। साथ ही यूरिन (Urine Smell) में जलन की प्रॉब्लम भी होने लगती है। इसे अनदेखा करने पर बार-बार यूरिन आने का प्रेशर बनने लगता है लेकिन कुछ ड्रॉप्स यूरिन ही पास होती है। लेकिन जब यूरिन से तेज दुर्गंध भी आने लगे तब इसे बेहद गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि यह स्थिति इस बात का भी संकेत देती है शरीर के अंदरूनी अंगों में संक्रमण फ़ैल रहा है।

भोजन

जो लोग कच्ची प्याज, लहसुन, करी पत्ता, स्प्राउट्स, शतावरी ( asparagus), ब्रसेल्स स्प्राउट्स का सेवन रोजाना करते हैं या फिर अधिक मात्रा में करते हैं, तब भी यूरिन से तेजी गंध (Urine Smell) आ सकती है। हालांकि यह स्थिति नॉर्मल है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। ऐसा यूरिन में सल्फर की मात्रा बढ़ने की वजह से होता है।

ये गंदी आदतें

जो लोग एल्कोहॉल का सेवन करते हैं, उनके यूरिन से भी दुर्गंध (Urine Smell)आने की समस्या होती है। स्मोकिंग करने वाले लोगों के साथ भी इस तरह प्रॉब्लम होती है। वहीं अधिक मात्रा में या नियमित रूप से सोडा, कोक जैसी ड्रिंक्स पीने यूरिन से स्मेल आने लगती है। ऐसे में यूरिन तो बीमारी का लक्षण नहीं है लेकिन ये सभी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं।

महिलाओं को यूरिन से स्मेल आने की वजह

  • यूटीआई इंफेक्शन
  • पानी कम पीने की आदत
  • प्रेग्नेंसी
  • दवाओं का सेवन
  • ड्रिंक-स्मोकिंग

प्रेग्नेंसी के अतिरिक्त इनमें से एक भी समस्या अगर लंबे समय तक बनी रहती है तो महिलाओं को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं। ऐसे में समय रहते गलत आदतों को कंट्रोल करें और किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करके जरूरी टेस्ट करा लें ताकि किसी भी गंभीर बीमारी से बचा जा सके।

लंबी बीमारी

जो लोग लंबे समय से बीमार चल रहे होते हैं या नियमित रूप से दवाएं ले रहे होते हैं, उनके यूरिन से भी तीखी गंध आने की प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसे में परेशान होने की बजाय डॉक्टर से इसकी वजह जानें और निश्चिंत रहें। (Urine Smell)

Vaastu Shaastra: पॉजिटिविटी चाहते हैं तो घर बनवाते समय रखें इन बातों का ध्यान

Student Death: जालौर की आग अभी ठंडी ही नहीं हुई कि श्रावस्ती में शिक्षक की पिटाई से नाबालिक छात्र की मौत

--Advertisement--