भारतीय महिला टीम नौ जुलाई से तीन वनडे और तीन टी ट्वेंटी मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पिछले साल दिसंबर से अपने नए हेड कोच का इंतजार है। रमेश पवार को बर्खास्त किए जाने के बाद से ही टीम में ये पद खाली पड़ा है।
जिसके लिए हाल ही में क्रिकेट सलाहकार समिति यानी कि सीएसी ने इंटरव्यू का आयोजन किया। इस पद के लिए कई पूर्व खिलाडि़यों ने आवेदन किया था।
इसमें जिस उम्मीदवार के हेड कोच बनने की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है अमोल मजूमदार, अशोक मल्होत्रा, जितिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की अगुवाई वाली समिति अमोल मजूमदार की प्रौं-इंटेशन से सबसे ज्यादा खुश नजर आई।
बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से कहा, अमोल मजूमदार की प्रौं इंटेशन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुई। वो महिला टीम के फ्यूचर को लेकर क्लियर है। बाकी लोगों का प्रौं इंटेशन भी अच्छा था। लेकिन अमोल की बात समिति को सबसे सही लगी।
माना जा रहा है कि मजूमदार को ही भारतीय महिला टीम के हेड कोच के रूप में चुना जाएगा। भारतीय घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो अमोल मजूमदार मुंबई रणजी टीम के हेड कोच रह चुके हैं।
इसके अलावा आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के साथ भी काम कर चुके हैं। भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी अमोल अपना परचम लहरा चुके है। इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के भी कोच रह चुके हैं।
--Advertisement--