अब chat gp का इस्तेमाल करना हुआ और भी आसान, खत्म हुई यूजर्स की ये बड़ी टेंशन!

img

AI की जब भी बात आती है तो आज भी लोग एक ही सबसे पॉपुलर टूल की बात करते हैं और वह है chat gpt। लेकिन यूज करने में एक बड़ा मेजर कंसर्न है, जो बहुत यूजर्स डिस्कस करते हैं कि आपको यूज करने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ लॉग इन करना होता है।

वैसे तो आमतौर पर हम किसी भी ऐप का यूज करते हैं, तो उसके लिए आपको अपने ऑफिशियल क्रेडेंशियल्स देने होते हैं। लेकिन क्योंकि प्लेटफॉर्म है, तो बहुत यूजर्स का मानना है कि वह अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को शेयर नहीं करना चाहते हैं, बल्कि उसको एक ओपन सोर्स की तरह एक नॉर्मल चैट से बात करना चाहते हैं। लेकिन अब chat gpt पर आप बिना लागइन किए इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।

तो सिंपली कोई भी सवाल है तो आप सिंपली जीपीटी पर जाकर उसका आंसर ढूंढ पाएंगे। अगर आप बिना लॉग इन किए जीपीटी का इस्तेमाल करते हैं या फिर आप फ्री में इस्तेमाल करते हैं तो आपको सिर्फ कुछ लिमिटेड फीचर्स का ही एक्सेस दिया जाएगा। लेकिन इसमें सबसे बड़ा कैच यही है कि अगर आप बिना लॉगिन क्रेडेंशियल्स के चैट का इस्तेमाल करते हैं तो आप लिमिटेड फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे।

Related News