img

लखनऊ, 14 अक्टूबर यूपी किरण। उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा कोरोना के दौरान प्रदेश से सब्जियों का 469.2 कुन्तल निर्यात कराया गया। मण्डी परिषद एवं मैंगो पैक हाउस के सहयोग से यूरोपीय, खाड़ी देशों तथा अन्य विकसित देशों को फल एवं सब्जियों का निर्यात निर्यातकों के माध्यम से कराये जाने की व्यवस्था की गयी।
मण्डी परिषद के निदेशक जेपी सिंह ने बताया कि यूरोपीय यूनियन के मानकों के अनुसार मैंगो पैक हाउस के सहयोग से निर्यातकों द्वारा कोविड काल में 79.7 कुन्तल सब्जियों का निर्यात किया गया। इसके अलावा खाड़ी देश दुबई व शारजाह के लिए पैक हाउस में पैकिंग की अनिवार्यता नहीं है, वहां 389.5 कुन्तल सब्जियों का निर्यात किया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 469.2 कुन्तल सब्जी का निर्यात हुआ, जिसमें मुख्य रूप से बैंगन, लौकी, तरोई, भिण्डी तथा करेला आदि रहे।
श्री सिंह ने बताया कि मण्डी परिषद के माध्यम से कोविड काल में विभिन्न देशों को सब्जियों का निर्यात किया गया। निर्यात में निर्यातकों में विशेष रुचि प्रदर्शित की। उन्होंने बताया कि यूरोपीय यूनियन के मानक तथा सम्यक प्रोटोकाल, उच्चतम् स्वच्छता मानक तथा गुणवत्ता के अनुरूप फल एवं सब्जियों की ग्रेडिंग और पैकिंग पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि मैंगो पैक हाउस को यूरोपीय यूनियन तथा अन्य विकसित देशों को फल एवं सब्जियों के निर्यात की मान्यता प्राप्त है।
निदेशक ने बताया कि सभी सब्जियों का निर्यात हवाई जहाज के माध्यम से लखनऊ एयरपोर्ट से किया गया। कोविड-19 की अवधि में हवाई भाड़ा अत्यधिक होने से निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का भी सामना करना पड़ा।
श्री सिंह ने बताया कि मेत्र आनन्द इण्टरप्राइजेज, अहमदाबाद, मे. सम्राट इण्टरप्राइजेज, लखनऊ, मे. बडी ओवरसीरीज कानपुर, मे. जेड डीवी इम्पैक्स दिल्ली तथा  मे. ग्रीन-वेज एक्सपोर्ट मुम्बई द्वारा यूरोपीय यूनियन तथा खाड़ी देशों को फल एवं सब्जियों का निर्यात किया गया।

 

--Advertisement--