उत्तराखंड : इन जगहों पर जमकर बर्फबारी, बारिश ने भी बढ़ाई ठिठुरन

img

गुप्तकाशी। गत रात्रि से केदारघाटी में बरिश होने से ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालांकि इसबार बरसात काफी देर से हुई है, ऐसे में काश्तकारों और सैलानियों के चेहरे की चमक बढ़ गई है।

shivraj

इन जगहों पर हुई बर्फबारी

केदारनाथ, लिनचोली, भीमबली, तोसी, त्रियुगीनारायण, चोपता, मक्कू आदि स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई है। लोगों ने अलाव का सहारा ले लिया है। गत वर्ष नवम्बर माह में बरिश शुरू हो गई थी।

सैलानियों ने चोपता, दुगलबित्ता का रुख किया

हालांकि गत तीन दिनों से केदारघाटी का मौसम का मिजाज बिगड़ा था, जिस कारण ठंड काफी बढ़ गई है। बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए सैलानियों ने चोपता, दुगलबित्ता का रुख कर लिया है।

Related News