uttarakhand news: उत्तराखंड के चमोली शहर में एक बार फिर कुदरती आपदा ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल आज सवेरे अचानक टूट गया। ये हादसा उस वक्त हुआ जब पहाड़ी से भारी चट्टानें गिरने लगीं और पुल का बड़ा हिस्सा ढह गया।
इस हादसे के कारण गोविंद घाट, पुलना, घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी की ओर जाने वाली आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है।
इस हादसे के बाद कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अलकनंदा नदी के दूसरी ओर दर्जनों गाड़ियां फंस गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दिक्कतें हो रही हैं। ये पुल लगभग 110 मीटर लंबा था और हल्के वाहनों के आवागमन के लिए अहम माना जाता था। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की टीमें आनन फानन मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य जारी है।
बता दें कि देवभूमि के पहाड़ी इलाकों में अक्सर भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। खासकर मौसम बदलने के दौरान इस तरह की दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)