img

हर कोई मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहता है ताकि उसके घर में धन वैभव की कमी महसूस न हो। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर की दिशा मानी जाती है। कहते हैं कि इस दिशा को साफ-सुथरा रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास सदैव बना रहता है। धन लाभ से जुड़े कुछ खास उपाय वास्तु शास्त्र में भी बताये गए हैं। अगर आपके पास भी धन नहीं टिकता है और हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है। तो वास्तु के इन उपायों को अपना कर आप भी अपनी स्थिति सुधार सकते हैं।

1- वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में बताया गया है कि घर की खिड़कियों और दरवाजों को रोजान न सुबह सबेरे जरूर खोल देना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और धन आगमन होता है।

2- शंख का संबंध मां लक्ष्मी से होता है। ऐसे में घर के पूजा स्थल पर शंख अवश्य रखें। कहते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी के साथ शंख की भी प्रतिदिन पूजा करें। इससे घर में बरकत आने लगती है।

3- घर में इस्तेमाल होनी वाली झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखनी चाहिए। दरअसल झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से होता है इसलिए कभी भी इसे इधर-उधर न फेंकें और न ही पैरों के नीचे आने दें। (Vaastu Shaastra)

4- वास्तु के जानकार बताते हैं कि पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में स्नान के बाद नियमित रूप से पीपल के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए । कहते हैं ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं।

5- आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो फिटकरी को एक पात्र में रखकर किसी ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां पर किसी की नजर न पड़े। इसके साथ ही प्रतिदिन पानी में एक छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा डालकर स्नान करना चाहिए। वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से धन की समस्या दूर होती है।

6-  घर में साफ-सफाई रखने से मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में घर को कभी भी गंदा नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में बरकत नहीं होती है। (Vaastu Shaastra)

7- पूजा स्थल पर चावल के ढेर पर मां अन्नपूर्णा की विधि-विधान से स्थापना करके प्रतिदिन उनकी पूजा करने से भी धन की समस्या दूर होती है। ऐसा करने से घर में अन्न और धन का भंडार सदैव भरा रहता है।(Vaastu Shaastra)

Shakun-Apshakun: रात में कुत्ते का रोना होता है शकुन या अपशकुन, यहां जानिए

Lotus Valley: MP में लोटस वैली नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा, विदेशी पर्यटकों को भी करती है आकर्षित

--Advertisement--