सोशल मीडिया पर आये दिन हजारों वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं। इनमे से कुछ ऐसे होते हैं जो यूजर्स को बेहद पसंद आते हैं। कुछ वीडियो यूजर्स को काफी कुछ सिखाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप ज़िंदगी का बड़ा लेसन सीख सकते हैं। ऐसे वीडियो मनोरंजन के साथ कुछ ऐसी सीख देते हैं जो जीवन भर काम आती है।
हम जब भी कोई नया काम शुरू करते हैं तो ज़रूरी नहीं है कि उसमें एक ही बार में सफलता मिल जाए। ऐसे में इंसान को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। वायरल वीडियो में भी आप एक बच्चे को स्केट बोर्ड के साथ स्टंट सीखते हुए देख सकते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा स्टंट सीखते समय कई बार फेल भी होता है, लेकिन वह हार नहीं मनाता है आखिरकार वो अपने काम को पूरा कर ही लेता है। (Viral Video)
वायरल वीडियो में एक बच्चा स्केटबोर्ड के सहारे सीढ़ियों से स्टंट करने की कोशिश कर रहा है। वह सिर पर हेलमेट लगाए। वीडियो में स्केटबोर्ड के ज़रिये बच्चा सीढ़ी से नीचे उतरने का प्रयास कर रहा है। हालांकि इस कोशिश में वह कई बार फेल भी होता है। कभी ऊपर से तो कभी थोड़ी दूर चलने के बाद बच्चा नीचे गिर जाता है। कई बार कोशिश और नाकामयाबी के बाद आखिरकार बच्चा स्टंट को पूरा करने से सफल हो जाता है। इस पर काफी खुश भी होता है। (Viral Video)
Never give up because great work takes time ???? pic.twitter.com/BN3waEtyZT
— Alvin Foo (@alvinfoo) April 6, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @alvinfoo नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है। इसके साथ एक कैप्शन भी दिया गया है ‘ इंसान को कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए क्योंकि बड़े काम करने में वक्त लगता है।’ इस वायरल वीडियो को अब तक 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और सैकड़ों यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। लोगों ने कमेंट बक्स में बच्चे की जमकर तारीफ की है और ये भी माना है कि अगर किसी चीज़ पर जीतोड़ मेहनत की जाए तो सकारात्मक परिणाम जरूर मिलते हैं।(Viral Video)
Success Story: कभी खाने को भी थे लाले, अब महीने में दो करोड़ कमाता है शख्स
Shahrukh Khan और आर्यन की चैट हुई वायरल, पढ़कर यूजर्स को आया मजा
--Advertisement--