img

सोशल मीडिया पर इन दिनों गैंडे का एक हैरान करने देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में एक गैंडासड़क पर बदहवास अवस्था में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। दशक पर बेतहाशा दौड़ रहे गैंडे को देखकर हर कोई डर रहा है कि कहीं यह किसी के घर में न घुस जाए।

हालांकि राहत की बात रही कि गैंडा दौड़ते हुए आया और सीधे सड़क पकड़कर अपने ठिकाने की तरफ चला गया। वीडियो (Viral Video)में देखा जा सकता है कि बस्ती में घुसने के बाद गैंड भी परेशान नजर आ रहा था। यही वजह थी कि वह भी काफी तेजी से सड़क पर दौड़ रहा था। गैंडे के इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए IFS अधिकारी ने लिखा, ‘जब मानव बस्ती एक गैंडे के आवास में चली जाती है… एक शहर में राइनो के भटकने के साथ भ्रमित न हों।’

अधिकारी के कहने का मतलब यहा था कि गैंडा बस्ती में नहीं घुसा था बल्कि बस्ती ही गैंडे के इलाके में घुस आई है। ऐसे में भला वो कहां जाएंगे। करीब-करीब देश के हर जंगल का यही हाल है। बता दे कि जंगली जानवरों के टहलने और रहने वाले वाले जंगलों में अब बस्तियां बन गई हैं और लोग रहने लगे हैं। ऐसे में जंगली जानवर कहां जाएंगे। वे बस्तियों में ही आएंगे। हालांकि अधिकारी सुशांत नंदा ने यह नहीं बताया कि ये वीडियो कहां का है? गैंडे के जंगल से सड़क पर पहुंचने के पीछे कई यूजर्स मानव जाति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जब जंगलों में बस्ती बन जाएगी तो जंगली जानवर सड़क पर ही टहलेंगे। (Viral Video

NSE : आभूषण और घड़ियां बनाने वाली कंपनी के कंसॉलिडिटेड नेट इनकम में कई गुना बढ़ोतरी

White Hair: सफेद बालों से छुटकारा चाहिए तो इस्तेमाल करें ये 3 चीजें, मिलेगा गजब का फायदा

--Advertisement--