img

लंदन: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ताजा रैंकिंग  जारी हो गई है. और भारतीय कप्तान विराट कोहलीने चौथे टेस्ट (मैच रिपोर्ट) की अपनी पारियों की बदौलत अपना रुतबा बरकार रखा हुआ है. लेकिन इससे ऊपर अहम बात यह है कि कोहली जल्द ही आईसीसी की रैंकिंग  में बड़ा इतिहास बदलने को तैयार हैं.

करीब तीन या चार हफ्ते पहले विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक की पायदान कब्जाई थी, लेकिन अगले हफ्ते ही उन्हें इस गंवा दिया था. लेकिन इसके ठीक हफ्ते विराट ने इसे फिर से दबोच लिया. और रविवार को खत्म हुए चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में 46 और 58 रन बनाने का फायदा विराट कोहली को मिला है. इससे भारतीय कप्तान अपनी नंबर एक पोजीशन को बरकार रखने में कामयाब रहे हैं. विराट और स्टीव स्मिथ के बाच आठ अंक का अंतर हो चला है. लेकिन इससे अहम बात है कि विराट रैंकिंग का इतिहास बदलने की कगार पर खड़े हैं.

बता दें कि आईसीसी की सर्वकालिक रैंकिंग में अपने समय के महान दिग्गज सर गैरी सोबर्स, क्लाइड वॉलकट, विव रिचर्ड्स और कुमार संगाकारा के समान 938 प्वाइंट्स. नंबर सात से लेकर दस तक ये ही बल्लेबाज बरकरार हैं. और विराट एक ही छलांग में इन चारों को एक साथ पीछे छोड़कर रैंकिंग का इतिहास बदलने की कगार पर खड़े हैं. और जिस तरह विराट का बल्ला आग उगल रहा है, वह समय अब ज्यादा दूर नहीं है.

--Advertisement--