WhatsApp पर आ रहा है नया और शानदार फीचर, अब बगैर इंटरनेट के भेजें पिक्स और फाइल

img

व्हाट्सएप एक नया फीचर लाने जा रहा है जिसकी मदद से आप विद-आउट इंटरनेट के भी फाइल शेयर कर सकेंगे। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, ये मैसेजिंग ऐप जल्द ही एक ऐसी टेक्नोलॉजी  पेश करेगा जिससे आप बिना इंटरनेट के भी फोटो, वीडियो, गाने और डॉक्यूमेंट भेज सकेंगे।

व्हाट्सएप पर बगैर इंटरनेट के फाइल शेयरिंग फीचर कैसे काम करेगा, इसके बारे में कुछ जानकारी लीक हुई है। इस संबंध में कुछ स्क्रीनशॉट सामने आए हैं. ये स्क्रीनशॉट दिखाते हैं कि इस फीचर के लिए व्हाट्सएप को आपके फोन से किन परमिशन की जरूरत होगी। इनमें से एक महत्वपूर्ण अनुमति 'आस-पास के फ़ोन खोजें' है जिस पर ये सुविधा काम करती है। ये एक सामान्य एंड्रॉइड परमिशन है जो ब्लूटूथ के माध्यम से आस-पास के फोन ढूंढने और उनके साथ फ़ाइलें साझा करने में हेल्प करती है। मगर, यदि आप नहीं चाहते तो आप इस अनुमति को बंद भी कर सकते हैं।

सरल भाषा में बता दें कि ये  नया फीचर पुराने ShareIT जैसे ऐप्स की तरह काम करेगा। ये ऐप बिना इंटरनेट के दो फोन के बीच फाइल शेयर करता था। व्हाट्सएप पर लोग अक्सर फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करते हैं, ऐसे में यह नया फीचर उनके लिए बहुत उपयोगी होगा। फिलहाल ट्रायल जारी है।

Related News