img

भारतीय टीम के लिए साल 2023 मिलाजुला रहा। एक तरफ हमने कई मुकाबले में जीत हासिल की मगर जिसका इंतजार हर भारतीय फैन को था वो सपना मात्र एक कदम रहते ही टूट गया। सपना था वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का। जो सपना हमने 12 साल से देखा था उसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक झटके में चकनाचूर कर दिया।

अब 2024 में भी उसके सामने एक मौका है। वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया खिताबी सूखा खत्म करने की उम्मीद करेगी। मगर उससे पहले सबसे बड़ा प्रश्न ये है कि स्क्वाड में किन क्रिकेटरों को मौका मिलेगा। इसकी एक झलक अफगानिस्तान के विरूद्ध होने वाली सीरीज में मिल चुकी है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी की संभावना दिख रही है।

एक जून से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। 5 जनवरी की देर शाम विश्वकप का शेड्यूल आते ही भारतीय क्रिकेट में एक नया विवाद भी जुड़ चुका है। विवाद चेहरे का, विवाद कप्तानी का और विवाद पोस्टर का। दरअसल, कौन सी टीम कब किससे भिड़ेगी ये पता चलने के बाद वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक पोस्टर रिलीज किया है। भारत पाकिस्तान के मैच वाले इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के फैंस एक बार फिर से आपस में भिड़ चुके हैं।

आपको बता दें कि इस पोस्टर में हार्दिक पांड्या की फोटो लगाई गई है। यही विवाद की असली जड़ भी है। इस पोस्ट के बाद अटकलें लगने लगी है कि क्या हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने कप्तान बना दिया है। चर्चा ये भी चल रही है कि क्या रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलेगी? आप सब जानते हैं कि आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने हिटमैन को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान चुना। उसके बाद मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं, जहां सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।

 

--Advertisement--