img

भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री चुन लिया है। बीजेपी नेतृत्व का फैसला चौंकाने वाला है। मोहन शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीसरी मर्तबा विधायक चुने गए। यादव जुलाई 2 हज़ार 20 से 2 हज़ार 23 तक शिक्षा मंत्री रहे और 2013 से निरंतर विधायक हैं।

जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की मीटिंग में किया था। इस घोषणा के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है।

आपको बता दें कि मोहन यादव का जन्‍म 25 मार्च 1965 को मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में हुआ. उनके प‍िता का नाम पूनमचंद यादव और मां का नाम लीलाबाई यादव है. उन्‍होंने एमबीए और पीएचडी तक पढ़ाई की है। उनके चुनावी घोषणा पत्र की माने तो उनके विरूद्ध एक भी आपरा‍ध‍िक मामला नहीं है और उनके पास 4 करोड़ 20 लाख रुपये की दौलत है।

--Advertisement--