img

2023 विश्वकप में संडे को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 243 रनों से साउथ अफ्रीका को हरा दिया। मुकाबला शुरू होने से पहले लग रहा था कि ये दोनों टेबल टॉप टीमें हैं और इन दोनों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पर कड़ी टक्कर तो छोड़िए एकतरफा मुकाबला देखने को मिला। यहां पर सबसे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत के दो विकेट जो होते हैं वो गिर गए थे। 62 रन पर पहला विकेट गिरा। उसके बाद शुभमन गिल का विकेट भी चला गया। लेकिन ओपनिंग स्टैंड 62 रन का मिल गया था।

उसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 326 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। उसके बाद यह लग रहा था कि शायद साउथ अफ्रीका की टीम फाइट बैक दिखाएगी। इस टारगेट को चेज करने की कोशिश करेगी। पर पूरी साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रविंद्र जडेजा टीम के हीरो बनकर उभरे।

उन्होंने पांच विकेट हासिल किए। लेकिन इस मैच का टर्निंग पॉइंट क्या था। शुरुआत में रोहित शर्मा ने अच्छा स्टार्ट दिला दिया था। 24 गेंदों पर 40 रन बनाए रोहित शर्मा ने और 62 का स्कोर जब था टीम इंडिया का तब पहला विकेट गिरा। उसके बाद शुभमन गिल का विकेट भी मिल गया। पर यह बात सभी लोग जानते थे कि यहां पर तेज गति से रन बनाना आसान नहीं होगा। कुछ लोग विराट कोहली के शतक की आलोचना भी कर रहे हैं कि उनका जो शतक था वो काफी ज्यादा धीमा था। लेकिन जिस तरीके से साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी हुई है आप समझ सकते हैं कि इस विकेट पर शतक आना ही बहुत बड़ी बात थी।

ये रहा टर्निंग प्वाइंट

121 गेंदों का सामना करते हुए विराट कोहली ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा खासा साथ दिया। अर्द्धशतकीय पारी श्रेयस अय्यर के बल्ले से भी देखने को मिली। 70 रन श्रेयस अय्यर ने भी बनाए। और यही था इस मैच का टर्निंग पॉइंट। जहां पर विकेट नहीं था वहां पर धीमे चलते हुए पार्टनरशिप बनाना अपने आप में एक बहुत मुश्किल काम था। लेकिन श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने सिंगल डबल संघर्ष करते हुए उस पार्टनरशिप को 134 रनों का बनाया। तीसरे विकेट के लिए भारत ने 134 रनों की साझेदारी कर दी जो कि इस मैच का टर्निंग पॉइंट भी बन गया है।