img

भारत में 15 वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के स्नातकों के बीच बेरोजगारी की दर 2022-23 में कम हो कर 13.4% रह गई है, जो इससे बीते वर्ष में 14.9 प्रतिशत थी। एक सरकारी सर्वेक्षण से ये सूचना मिली है।

सरकारी डेटा के मुताबिक, 2022-23 में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर (33 प्रतिशत) अंडमान और निकोबार द्वीप में रही। इसके बाद लद्दाख में यह दर 26.5 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 24 प्रतिशत रही।

बड़े प्रदेशों की बात करें, तो राजस्थान में बेरोजगारी दर 23.1 प्रतिशत और ओडिशा में 21.9 प्रतिशत थी। बेरोजगारी या बेरोजगारी दर को लेबर फोर्स में बेरोजगार व्यक्तियों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया गया है।

बता दें कि ओडिशा में सबसे कम बेरोजगारी दर है और यहां बीजू जनता दल की सरकार है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की दिसंबर के लिए जारी रिपोर्ट में ये सूचना सामने आई है। इस जानकारी के अनुसार देश में बेरोजगारी दर जहां 8.3 फीसद दर्ज की गई है वहीं ओडिशा में बेरोजगारी दर 0.9 प्रतिशत है।
 

--Advertisement--