img

अपनी पहली पारी में शतक जड़कर यशस्वी जायसवाल ने हर तरफ सनसनी मचा दी है। यशस्वी जायसवाल का यह शतक टेस्ट क्रिकेट में आया, जिस फॉर्मेट में उनकी जगह फिलहाल पक्की हो गई है। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का यह मानना है कि यशस्वी जायसवाल को 2023 वर्ल्ड कप खेलना चाहिए। यानि की अगर जायसवाल वर्ल्ड कप में आएंगे तो चार ओपनर्स की जगह खाएंगे।

पहले आपको सौरव गांगुली का बयान बताते हैं और उसके बाद बात करेंगे उन चार खिलाड़ियों की जो यशस्वी जायसवाल के टीम में आने से बतौर ओपनर वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे।

सौरव गांगुली ने कहा, मैं यशस्वी को वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहूंगा। लेफ्ट राइट हैंड जोड़ी टॉप ऑर्डर में हमेशा फायदेमंद होगी। इससे विरोधी गेंदबाज हमेशा दबाव में रहते हैं। यानी कि सौरव गांगुली यह कहना चाह रहे हैं कि जायसवाल कप को टॉप ऑर्डर में जाने की बतौर ओपनर खिला सकते हैं।

अगर यशस्वी जायसवाल बतौर ओपनर वर्ल्ड कप में खेलते हैं तो यह जगह उनकी पक्की हो गई और दूसरी जगह शुभमन गिल की ओडिशा क्रिकेट में बतौर ओपनर पूरी तरह से पक्की है। पिछले एक डेढ़ साल में शुभमन गिल ने जो किया है ओडीआई क्रिकेट में आप यह सोच भी नहीं सकते कि शुभमन गिल को उस जगह से हटे।

आपको बता दें कि शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल की अगर जोड़ी पक्की हो जाती है तो चार प्लेयर जिनको दिक्कत होगी उसमें सबसे पहला नाम आता है रोहित शर्मा का, ईशान किशन, केएल राहुल और चौथा नाम है शिखर धवन का। 

--Advertisement--