गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर रसिख सलाम को क्यों दिया, जीत के बाद ऋषभ पंत ने बताई रणनीति

img

पंत की टीम दिल्ली के लिए गुजरात टाइटंस के विरूद्ध आईपीएल 2024 का खेला गया मुकाबला कभी न भूलने वाला होगा। ऋषभ ने सीजन का तीसरा अर्धशतक लगाया जिसमें आठ सिक्स भी शामिल थे। उनके 88 रनों की बदौलत ही दिल्ली पहले खेलते हुए 224 रन बनाने में कामयाब रही थी।

फिर टारगेट पाने उतरी गुजरात ने तेजी से पीछा किया मगर 19वें ओवर में रसिख सलाम ने साईं किशोर का विकेट लेकर खेल पलट दिया। दिल्ली के पास एनरिक नोत्र्जे का ओवर बचा था मगर कप्तान ऋषभ पंत रसिख सलाम के पास गए।

मुकाबले के बाद जब उनसे जब इसके बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुकाबले में नॉर्टजे को कठिन दौर से गुजर रहे थे। वैसे भी टी20 एक मजेदार खेल है, 14-15 ओवर के बाद गेंद बढ़िया तरह से आने लगती है। इसलिए हम सलाम पर विश्वास करना चाहते थे। हमेशा उस पर भरोसा करना होता है जो खेल में अच्छी गेंदबाजी कर रहा हो।

ऋषभ ने कहा कि मुझे लगता है कि ये एक कप्तान के रूप में आपको ऐसे डिसिजन लेने पड़ते हैं। कभी कभी ये अच्छे तरीके से सामने आते हैं। ख़ुशी है कि कल ये काम कर गया। निश्चित रूप से हम 43/3 पर आकर आगे बढ़ना चाहते थे। इसके बाद मैंने किशो के साथ मिलकर उनके मुख्य स्पिनरों को निशाना बनाया। 

Related News