कमजोर देश ने चीन को दी सरेआम धमकी, बोला- हमला किया तो भयानक होंगे परिणाम

img

ताइवान ने धमकी दी है कि यदि ड्रैगन अटैक करेगा तो उसको करारा जवाब दिया जाएगा। ताइवान ने कहा कि यदि ड्रैगन कई दिनों तक बीजिंग के लड़ाकू विमानों की घुसपैठ के बाद इस आइलैंड पर अपना अधिकार जमा लेता है तो इससे ‘क्षेत्रीय शांति के लिए भयावह परिणाम’ होंगे।

china

जानकारी के मुताबिक ताइवान की प्रेसिडेंट त्साई इंग वेन ने स्पष्ट किया है कि अपने आपको बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, उसे करने से ताइवान नहीं चूकेगा।

कमजोर देश पर दबाव बना रहा है चीन

अवगत करा दें कि शुक्रवार से अब तक करीबन 150 चीनी फाइटर प्लेनों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। सोमवार को 56 जेट विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी, जिसे चीनी आक्रामकता में भारी इजाफे के तौर पर देखा जा रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजिंग ताइवान की प्रेसिडेंट पर उसी वक्त से दबाव डाल रहा है, जब वो 2016 में एक ‘स्वतंत्र’ ताइवान की प्रेसिडेंट के रूप में चुनी गई थीं।

Related News