जब चढ़ा चाय का नशा तो लोको पायलट ने बीच में ही रोक दी ट्रेन, लगा लंबा जाम, धूप में परेशान हुए लोग

img

भारत में चाय के शौकीनों की कमी नहीं है। लोग कही भी जा रहे हों अपने वाहन को रोकर चाय की चुस्की जरूर लेते हैं लेकिन बिहार के सिवान में तो चाय के लिए एक ट्रेन ड्राइवर ने रास्ते में ही ट्रेन में ही रोक दी। ड्राइवर की इस हरकत से ट्रेन में बैठे सैकड़ों यात्रियों को इंतजार करना पड़ गया।

locopilot tea

बताया जा रहा है कि ट्रेन काफी देर तक सिसवन ढाला पर खड़ी थी। ऐसे में दोनों तरफ से रेलवे लाइन का फाटक बन होने से एक तरफ जहां ट्रेन में बैठे यात्री इंतजार कर रहे थे तो दूसरी तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। तमाम लोग गर्मी से परेशान लोग ढाला पर खड़ी 11123 डाउन झांसी एक्सप्रेस के जाने का इतजार करने लगे लेकिन एक्सप्रेस तो तभी चली जब गार्ड चाय लेकर वापस आया और इंजन के केबिन में बैठ गया।

चाय की पहली चुस्की लेने के बाद ही लोको पायलट ने ट्रेन आगे बढ़ाई। ड्राइवर की इस हरकत की एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, किसी ने ढाला पर इंतजार करते हुए पूरे वाकया को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 11123 डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने 91 A सिसवन ढाला पर चाय पीने के लिए ट्रेन रोक दी थी।

इसके बाद ट्रेन का गार्ड ढाला के पास स्थित एक दुकान से चाय लेकर आया और फिर इंजन में सवार हुआ तब जाकर ट्रेन चली तब तक ढाला बंद था और लोग गेट खुलने का इंतजार करते रहे। इस मामले में स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार का कहना है कि इस तरह की तस्वीर संज्ञान में आई है। तस्वीर को अधिकारियों को भेजा गया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Related News