जिस राज्य में है कोरोना के सबसे ज्यादा केस वहां कब लगेगा लॉकाडउन? सरकार ने दिया ये जवाब

img

भारत में कोविड-19 आपदा के प्रकोप में महाराष्ट्र पहले पायदान पर है। राज्य में भी कोरोना के नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस हैं। इस तबाही के बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने आज कहा कि राज्य में तालाबंदी (लॉकडाउन) पर विचार किया जाएगा जब ऑक्सीजन की मांग रोजाना 800 मीट्रिक टन से अधिक हो जाएगी।

covid-19: Omicron Variant

महकमे ने आगे कहा कि अस्पतालों में 40 फीसदी से ज्यादा कोरोना बेड होने पर लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों पर विचार किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल ऐसा नहीं है।

आज समाचार एजेंसी से बात करते हए महाराष्ट्र के चिकित्सा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि ऐसा मत है कि संक्रमण के मामले 15 फरवरी तक चरम पर जा सकते हैं और मार्च के बीच तक कम हो सकते हैं।

सीएम ही लेंगे अंतिम फैसला

मंत्री ने कहा कि मॉल व सिनेमा हॉल को बंद करने की प्लानिंग अभी नहीं की जा रही है, मगर यदि बड़े फैसले की जरुरत होती है, तो सीएम उद्धव ठाकरे ही फाइनल फैसला लेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रॉन रुप के 2,630 केस दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें से 797 केस अकेले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। इसके बाद नई दिल्ली में 465 केस दर्ज किए गए हैं।

Related News